In Events, Recent Events

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

Nutrition Kits Distribution to TB Patients

Organized by

Babu Banarasi Das Northern India Institute of Technology, Lucknow (AKTU CC: 056)

In association with

Institution’s Innovation Council (IIC), BBDNIIT

कार्यक्रम का उद्देश्य:
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत “न्यूट्रिशन (पोषण) किट वितरण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य टीबी से ग्रसित मरीजों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में सहयोग करना है। इस अभियान का लक्ष्य वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है।

पोषण किट का उद्देश्य:
टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। इस स्थिति में संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक होता है। न्यूट्रिशन किट में शामिल वस्तुएँ जैसे—दालें, चावल, तेल, गुड़, सूखे मेवे, प्रोटीन पाउडर आदि रोगियों की पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती हैं।

संदेश:
“टीबी केवल एक बीमारी नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का विषय है। यदि हम सभी मिलकर इस अभियान में योगदान दें तो 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।” उन्होंने रोगियों को नियमित दवा सेवन, संतुलित आहार, और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी।

पोषण से शक्ति, शक्ति से मुक्तिटीबी मुक्त भारत की दिशा में एक कदम।

Start typing and press Enter to search